मेरठ, अक्टूबर 14 -- सदर बाजार कैंट स्थित तारापुर एनक्लेव में एक मेजर के सरकारी आवास से खिड़की की ग्रिल तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। मेजर परिजन संग एक पार्टी में शामिल होने गए थे। वापस आने पर चोरी का पता चला। मेजर ने थाना सदर बाजार में तहरीर दी है। आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। कैंट के तारापुर एनक्लेव निवासी मेजर निशिथ पालीवाल सपरिवार रहते है। बीत 11 अक्टूबर को मेजर परिवार संग एक पार्टी में शामिल होने गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़ी और घर में घुस गए। घर में रखे डायमंड के चार सेट व ईयर रिंग, तीन गोल्ड चेन, आठ सोने की चूड़ी, चार गोल्ड रिंग, दो गोल्ड पैन्डेंट, तीन गोल्ड ईयरिंग, एक गोल्ड नथ, गोल्ड व डायमंड का एक मंगलसूत्र, 30 हजार रुपये नकद और कागजात चुरा लिए। मेजर सुबह वापस आए तो चोरी का पता चला। घटना...