बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- मेजर अशुतोष कुमार यादव को राज्यपाल करेंगे सम्मानित शौर्य पुरस्कार विजेता मेजर अशुतोष को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा यह तोहफा सैनिक कल्याण निदेशालय बिहार ने किया औपचारिक पत्र जारी पावापुरी, निज संवाददाता। देश की रक्षा में उत्कृष्ट वीरता प्रदर्शित करने वाले शौर्य पुरस्कार विजेता मेजर अशुतोष कुमार यादव को गणतंत्र दिवस 2026 पर राज्यपाल द्वारा नकद देकर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में सैनिक कल्याण निदेशालय बिहार द्वारा आधिकारिक पत्र जारी की गयी है। गिरियक प्रखंड के पुरैनी गांव निवासी मेजर अशुतोष कुमार यादव देश सेवा में दिए गए उनके अद्वितीय साहसिक योगदान के लिए पहले भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं। अब राज्य सरकार की ओर से उन्हें 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस राज्य समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कि...