सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- शिवहर। शिवहर, सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर जिलों को जोड़ कर यातायात व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए सीतामढ़ी के मेजरगंज से शिवहर होते हुए मीनापुर तथा मुजफ्फरपुर तक जाने वाली 90 किलोमीटर लंबी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्रदान करने के लिए सांसद लवली आनंद ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दिल्ली में एक ज्ञापन सौंप है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि इस सड़क को एनएच का दर्जा दिए जाने से तीनों जिलों के लोगों के अलावा नेपाल आने जाने वाले लोगों को भी काफी सुविधा होगी। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि करीब 90 किलोमीटर लंबा यह सड़क अंग्रेजी शासन काल में एक सैनिक पथ के रूप में निर्मित किया गया था तथा यह सड़क भारत-नेपाल सीमा को सीधे जोड़ती है। उक्त पथ के राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से क्षेत्र की ला...