सीतामढ़ी, फरवरी 26 -- सीतामढ़ी। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 28 फरवरी को बेरोजगारों के लिए मेजरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी देते हुए जिला नियोजन अधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ जिला नियोजनालय परिसर में 28 फरवरी को सुबह 11 बजे उपस्थित होना है। जॉब कैंप का आयोजन मेजरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में शाम चार बजे तक किया जाएगा। जॉब कैंप में नियोक्ता कंपनी नियोक्ता के रूप में स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. भाग लेगी। नियोक्ता कंपनी द्वारा फिल्ड ऑफिसर के 50 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए मैट्रिक से स्नातक डिग्रीधारी युवाओं को नियोजन का मौका दिया जाएगा। उभ्...