सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- मेजरगंज। मेजरगंज थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में मंगलवार की रात अचानक से आग लग गयी। देखते-देखते आग ने दो घर को अपने आगोश में ले लिया। जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी। आग स्थानीय वीरेंद्र राय व सुरेंद्र राय के घर में लगी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे घर के एक कोने में आग लगी और देखते ही देखते पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। जब तक स्थानीय लोग पहुंचते व आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक आग विकराल रूप ले लिया था। जिससे घर में रखे जमीन संबंधी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नगदी रुपए, खाद्य सामग्री, वस्त्र, आभूषण एक ट्रैक्टर जल गया। वहीं आग से दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गयी। घटना की सूचना पर पहुंची स्थान...