सीतामढ़ी, अगस्त 12 -- मेजरगंज। एडी क्लब की जमीन को सचिव द्वारा अपनों पुत्रों के नाम पर जमाबंदी कायम करा बेचने का प्रयास किए जाने की सूचना पर स्थानीय व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। स्थानीय व्यापारियों ने सोमवार की सुबह स्वत: अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर गए। इस दौरान बाजार की सभी दुकानें बंद रही। व्यवसायियों ने जमीन के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। सूचना पर सीओ विनीता और थानाध्यक्ष ललित कुमार दल बल के साथ बाजार पहुंचे और विवादित स्थल का मुआयना किया। सीओ ने वहां से अवैध दुकानों को हटाने का निर्देश दिया। वहीं थानाध्यक्ष ने बंदी में किसी भी आमलोगों को कठिनाई नहीं होने और सड़क पर किसी भी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करने की अपील की। स्थानीय पप्पू प्रसाद गुप्ता, रविंद कुमार सिंह, रामा शंकर राय ने बताया कि एडी क्लब के सचिव ने संस्था की ज...