सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- मेजरगंज। प्रखंड मुख्यालय बाजार में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने आधा दर्जन नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड में छापेमारी की। छापेमारी की खबर लगते ही निजी क्लीनिकों व नर्सिंग होम में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। कई क्लीनिकों के बोर्ड उतारने लगे तो कितने कथित चिकित्सकों ने क्लीनिक को बंद कर फरार हो गए। टीम ने सबसे पहले महादेव अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की, लेकिन अल्ट्रासाउंड बंद पाया गया। रघु अल्ट्रासाउंड के जांच के क्रम में टेक्नीशियन द्वार अल्ट्रासाउंड करते पाया गया, इसे सील कर दिया गया। प्राथमिक उपचार केंद्र के संचालक डॉ. जय प्रकाश महतो, डॉ. बीएन झा के क्लिनिक को सील किया गया। वही आरएमएसएस अर्थो क्लिनिक व गायत्री सेवा सदन में ताला लगाया गया। बीएम दिल्ली अस्पताल में छापेमा...