लखनऊ, फरवरी 20 -- गत विजेता मेजबान यूपी ग्रेस का चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। 35वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में नवल टाटा ओडिशा ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में नवल टाटा ओडिशा ने मेजबान यूपी ग्रेस को 7-0 से रौंद दिया। पिछले वर्ष 2024 में राउंड ग्लास पंजाब ने यूपी ग्रेस को फाइनल में शिकस्त दी थी। केडी सिंह बाबू सोसायटी की देखरेख में आयोजित किए गए टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मे.ध्यान चंद स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन ओडिशा के खिलाड़ियों ने जल्द ही यूपी ग्रेस पर दबाव बना लिया। पहले क्वार्टर के पहले और तीसरे मिनट में गोल कर नवल टाटा टीम ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। दूसरे क्वार्टंर में भी ओडिशा ...