लखनऊ, दिसम्बर 10 -- 37वें फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप में मेजबान यूपी महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में बुधवार को हिमाचल प्रदेश की टीम ने यूपी को 33-19 से शिकस्त दे दी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में पंजाब की टीम पुरुष वर्ग के फाइनल में तेज खेल व सटीक रणनीति की बदौलत राजस्थान को 32-23 से हराकर चैंपियन बनी। महिला वर्ग फाइनल में विजेता टीम की शिवानी ने सर्वाधिक आठ, शालिनी, भावना, गुलशन व कृतिका ने 3-3 गोल दागे। उत्तर प्रदेश से रेशमा को आठ गोल करने में सफलता मिली। राजपति व खुशबू ने 4-4 गोल किए। पुरुष वर्ग में पंजाब से जगमीत ने सर्वाधिक 10, जसमीत ने सात, संजू ने छह, गुरजिंदर ने तीन गोल किए। राजस्थान से बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए रोहताष ने 11 गोल दागे। लोकेंद्र सिंह को प...