भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में गुरुवार को राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। पहला मैच तिरहुत बनाम कोसी प्रमंडल और दूसरा मैच मेजबान भागलपुर बनाम पटना प्रमंडल का मैच खेला गया। पहले मैच में तिरहुत जबकि दूसरे मैच में भागलपुर प्रमंडल विजेता बना। शुक्रवार को पहला मैच सुबह 8.00 बजे से दरभंगा बनाम भागलपुर और दूसरा मैच दोपहर 12.00 बजे से मुंगेर बनाम पटना प्रमंडल के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण कुमार ने दी। ग्रुप ए का अंतिम लीग मुकाबले में कोसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में तिरहुत ने सात विकेट के नुकसान पर 177 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाजी में शिवम ने नाबाद 64 रन, मणिकांत ने नाबाद 50 रन और अभिष...