बलिया, अगस्त 7 -- बलिया, संवाददाता। जमुना राम मेमोरियल स्कूल में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता में छह में से तीन वर्गों में मेजबान जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव की टीम चैंपियन हुई। अंडर 17 बालिका समेत अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग में मेजबान टीम ने खिताब अपने नाम कर सीबीएसई नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में जगह बना लिया है। स्कूल के खेल मैदान पर गुरुवार को अंडर 17 में बालिका वर्ग में जमुना राम मेमोरियल स्कूल,जबकि अंडर 17 बालक वर्ग में कछवा मिशन स्कूल, जिला मिर्जापुर की टीम चैंपियन हुई है। वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में खेल गांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज विजेता तथा आरके मिशन स्कूल सागरपाली उपविजेता बना, जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही। अंडर 14 बालिका वर्ग में श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल हजारीबाग विजेता, आ...