चित्रकूट, अक्टूबर 29 -- तीन दिवसीय मंडलीय खेलकूद समारोह का शिक्षक विधायक ने किया समापन महोबा तीसरे व हमीरपुर ने पाया चौथा स्थान, शील्ड देकर किया गया सम्मानित 28 सीएचआई-08: चैंपियन चित्रकूट टीम को शील्ड देकर सम्मानित करते शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी। चित्रकूट, संवाददाता। सीआईसी में चल रही तीन दिवसीय मंडलीय खेलकूद समारोह का समापन हो गया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक 639 अंकों के साथ मेजबान चित्रकूट चैंपियन रहा। जबकि बांदा ने 337 अंक हासिल कर दूसरा स्थान पाया। महोबा 103 पाकर तीसरे व हमीरपुर जिले को 54 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला। शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी व पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने सभी टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा से कहीं ज्यादा खेलकूद का महत्व है। खेल के क्षेत्र में भी युवा...