चित्रकूट, अक्टूबर 27 -- चित्रकूट, संवाददाता। सीआईसी में चल रही मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मेजबान चित्रकूट के मेधावियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा। दूसरे पायदान में बांदा, तीसरे में महोबा व चौथे पर हमीरपुर के मेधावी रहे। सीनियर बालक वर्ग दौड तीन हजार मी में सुनील चित्रकूट, 400 मी में राहुल गिरि बांदा, 1500 मी में सुनील चित्रकूट ने बाजी मारी। लंबी कूद में राहुल चित्रकूट, ऊंची कूद में सचिन सोनकर चित्रकूट, डिस्कस थ्रो में ज्ञानेन्द्र बांदा प्रथम रहे। जूनियर बालिका वर्ग लंबी कूद में राखी चित्रकूट, गोला फेंक में काजल प्रथम, 1500 मीटर दौड़ में अनामिका देवी चित्रकूट, हैमर में साक्षी गुप्ता बांदा, भाला फेंक में अर्चना देवी चित्रकूट सबसे आगे रही। सीनियर बालिका 1500 मी दौड़ में सीमा चित्रकूट, हैमर थ्र...