बलिया, दिसम्बर 11 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के चौथे दिन उत्तर प्रदेश के हमजा ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ़ के जसकरन प्रीत सिंह को पटकनी देकर स्वर्ण पदक जीता। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में गुरुवार को कुल चार भार वर्गों के पदक को मुकाबले खेले गए। मेजबान उत्तर प्रदेश ने एक स्वर्ण के अलावा बालिका 53 किलोग्राम भार वर्ग में आंशिक ने कांस्य पदक हासिल किया। विभिन्न मुकाबलों में बतौर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ नवल किशोर व जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।बालिका वर्ग के 53 किलो ग्राम भार वर्ग में दिल्ली की अक्षरा ने स्वर्ण, कर्नाटक की पुष्पा नायक ने रजत...