अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या संवाददाता। डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम डाभा सेमर मसौधा में आयोजित पुलिस विभाग की तीन दिवसीय जोनल अंतरजनपदीय 26वीं वालीबाल क्लस्टर (महिला/पुरुष) एवं सेपकटकरा प्रतियोगिता का मंगलवार को दूसरे दिन औपचारिक रूप से समापन हो गया। जोनल प्रतियोगिता में मेजबान अयोध्या की टीम अव्वल घोषित हुई है और परिक्षत्र के बाराबंकी जिले की टीम को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। सादे समारोह में एसपी देहात ने दोनों टीमों को शील्ड प्रदान किया है। इस वर्ष जोनल अंतरजनपदीय 26वीं वालीबाल क्लस्टर (महिला/पुरुष) एवं सेपकटकरा प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या जिले को दिया गया था। जोनल प्रतियोगिता में लखनऊ ज़ोन के जिलों की कुल 11 टीमों को प्रतिभाग करना था,लेकिन मेजबान अयोध्या जनपद समेत बाराबंकी,रायबरेली एवं हरदोई जिले से कुल चार टीमों ने ही इस प्रत...