किशनगंज, सितम्बर 27 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत में बुनियादी सुविधाओं तक का घोर अभाव है, और इस पंचायत की भौगोलिक स्थिति भी अपने दुर्दशा पर आंसू बहाने के लिए मजबूर है। यह पंचायत पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से बिल्कुल सटा है और मेची नदी दोनों देशों को बांटती है। इस पंचायत को मेंची नदी से ही सबसे बड़ा खतरा है। बरसात के दिनों में यह पंचायत बक्सर भिट्ठा और ठीकाटोली गांव बिल्कुल टापू के रूप में तब्दील हो जाता है। प्रति वर्ष इस गांव को मेची नदी के कटाव का दंश झेलना पड़ता है और लगभग सैकड़ो एकड़ जमीन मेंची नदी के कटाव में विलीन हो गई। इस पंचायत के ठीका टोली और बक्सर भिट्ठा गांव से सटे बहने वाली मेची नदी का रूप बरसात के दिनों में काफी भयावह हो जाता है। भक्सर भिट्ठा और ठीकाटोली गांव की भयावह स्थिति और ज्यादा इसलिए...