रांची, जुलाई 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। संस्कार भारती और नाद ब्रह्म कला संस्थान की ओर से रविवार को चिरंजीवी किड्स प्ले स्कूल होंबई, रांची में शास्त्रीय संगीत पर आधारित कार्यक्रम-मल्हार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति एपी वर्मा, थे। कार्यक्रम में कलाकारों ने बारिश के बरसती बूंदों के राग-रागिनियों की झड़ी लगा दी। जेपी सिंह ने राग मेघ मल्हार में खयाल और राग पीलू में कजरी प्रस्तुत किया। अमरेंद्र कुमार यादव ने राग अभोगी में खयाल और ठुमरी- जिया मोरा माने ना..., प्रस्तुत किया। केंद्रीय विद्यालय की संगीत शिक्षिका वीणा कुमार ने कजरी प्रस्तुत किया। बाल कलाकार आरुष कुमार ने राग देश, अध्या ने राग बागेश्वरी और अन्नी ने राग भोपाली गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अवनींद्र सिंह ने राग मेघ मल्हार में एक ताल में...