सासाराम, मई 25 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। प्रखंड की बरना मोड स्थित एक मैरेज हाल में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। जिसमें पीएम कार्यक्रम के प्रभारी सह भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी, सांसद संजय जायसवाल, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा तथा प्रदेश के नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगीत के साथ बैठक का शुभारंभ किया। बैठक की शुभारम्भ करते हुए मंत्री, सांसद आदि नेताओं ने कहा कि 30 मई को बिक्रमगंज की धरती पर पीएम नरेंद्र मोदी का आगाज होगा, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। द्वय नेताओं ने पीएम की सभा को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया। कहा मेघ बरसे या बादल गरजे ऐतिहासिक होगी बिक्रमगंज में पीएम की सभा। पीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक हो, जिसमें संख्या, व्यवस्था व सकारात्मक गतिविधियों से संबंधित विषयों पर प...