भदोही, मई 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में रविवार को मौसम का रुख पूरी तरह बदला नजर आया। दिन भर आसमान में मेघ का दस्तक बना रहा। सुबह मौसम सुहाना हुआ तो विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान में बच्चे खेलने को उमड़ पड़े। दोपहर में हल्का धूप खिला तो उमस इतना बढ़ गया कि लोग गर्मी से व्याकूल होने लगे। शाम को हल्की बूंदाबांदी तो हुई लेकन हवा थमा रहा। हवा रुकने से लोग उमस भरी गर्मी से व्याकूल नजर आए। घर में पंखा-कूलर चलने के बावजूद लोग गर्मी से पसीना-पसीना होते रहे। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में रविवार को ओपीडी तो बंद था लेकिन इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का तांता लगा रहा। दो-चार घंटा अस्पताल में पानी चढ़ने के बाद मरीज डिस्टचार्ज हो जा रहे थे। वार्ड में दो दर्जन से ज्यादा मरीज इलाज को भर्ती नजर आए। दोपहर डेढ़ बजे तक दो सौ से ज्यादा मरीजों का...