भदोही, दिसम्बर 7 -- भदोही, संवाददाता। कोहरा संग सर्द हवा चलने से ठंड में इजाफा होता जा रहा है। गलन बढ़ते ही लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे हैं। शीत से बचाव को घरों में रुम हीटर जलने लगा है। ठंड से राहत पाने को लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं। कालीन नगरी में रविवार की शाम मेघ का दस्तक होते ही गलन में अचानक वृद्धि हो गई। दिन में भी लोग कंबल ओढ़ने के साथ रूम हीटर जलाते रहे। मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान 25 तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शनिवार की शाम ठंड से राहत पाने को लोग अलाव का सहारा लेते रहे। बच्चों व वृद्धों की स्वास्थ के प्रति लोग विशेष सावधानी बरत रहे हैं। ठंड में वृद्धि होने से हड्डी रोगियों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। चिकित्सकों के मुताबिक बदलते मौसम में वृद्धों व अधेड़ों को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। जि...