भदोही, दिसम्बर 29 -- भदोही, हिन्दुस्तान संवाद। कालीन नगरी में शीतलहर के चलने का क्रम रविवार को भी जारी रहा। सुबह कोहरा पिछले दिनों के अपेक्षा कम था लेकिन हल्की बूंदाबादी ने ठंड में वृद्धि का काम किया। मेघ की दस्तक के बीच बूंदाबादी और सर्द हवा चलने से इंसान समेत पक्षु-पक्षी भी ठंड से ठिठुरते नजर आए। शीत से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। वहीं जिलेवासी दिनभर सूर्यदेव के दर्शन को तरस गए। शाम चार बजते ही छोटे बच्चे और वृद्ध ठंड से बचाव के लिए बिस्तर में दुबकने लगे। मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान 17.7 तो न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पछुआ हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से चल रही है। इसकी गति बढ़ने से ठंड में अचानक वृद्धि हो गई है। आसमान में मेघ की दस्तक से गलन थोड़ा कम जरूर हुआ है लेकिन सर्द हवा लोगों को कंपकंपी भर...