भदोही, दिसम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कड़ाके की ठंड का सितम कालीन नगरी में बढ़ता जा रहा है। गैर प्रांतों में हो रही हिमपात का असर दिखने लगा है। दिन में तो तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का रहा। जबकि रात्रि में आठ डिग्री सेल्सियस पर थमा रहा है। दिन में बाइक सवारों का हाथ-पांव कठुआने लग जा रहा है। शनिवार की सुबह घना कोहरा तो नहीं रहा लेकिन कड़ाके की ठंड का प्रकोप बना रहा। सुबह दस बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। घर से बाहर निकले लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। सर्द से बचाव को अलाव सहारा बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवा संग गलन में वृद्धि होने से तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा। शाम चार बजते ही गलन इतना बढ़ा कि लोग अलाव की तरफ बढ़ने लग जा रहे हैं। शाम पांच बजते ही बाजार से भिड़ अचानक गायब हो जा रही है। अंधेरा होने के पूर्व ह...