बेगुसराय, मई 26 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। जिला परिषद के सौजन्य से सन 1950 के दशक में स्थापित दातव्य आयुर्वेदिक औषधालय मेघौल के जीर्णोद्धार का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इसके जर्जर भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसकी जानकारी जिला पार्षद पंकज कुमार शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि भूतबंगला में तब्दील हो चुके इस औषधालय को जीवंत करने का मुद्दा जिला परिषद की बैठकों में उनके द्वारा उठाया गया जिसमें पहले चरण में इस औषधालय के जीर्ण शीर्ण हो चुके भवन के जीर्णोद्धार करने पर जिला परिषद की बैठक में सहमति बन गई है। इस मेघौल स्थित आयुर्वेदिक औषधालय भवन को नया स्वरूप देने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद आयुर्वेदिक औषधालय भवन की जमीन की मापी करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी जमीन सम्बन्धित कागजात की खोज की जा रही ह...