बिहारशरीफ, जून 3 -- मेघी नगवां फीडर से दो घंटे नहीं मिलेगी बिजली नालंदा, निज संवाददाता। नालंदा 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र में इंडोर वीसीबी पैनल में मेंटेनेंस का कार्य होना है। इस कारण पांच से सात जून सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मेघी नगवां तथा पटेल एग्री राइस मिल 33 केवी फीडर से विद्युत की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग के एसडीओ पप्पू कुमार ने बताया कि इसके कारण मेघी, दीपनगर, कुंडलपुर, कोरई आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...