बांका, जून 13 -- बांका। निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृति एनएमएमएस 2024-25 की परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है। जिसमें राज्य स्तर पर 19 जनवरी को आयोजित इस परीक्षा में क्षेत्र के 900 बच्चे शामिल हुए थे। इसमें 75 बच्चों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा में सफल रहे छात्र-छात्राओं को 12 वीं तक की पढाई जारी रखने के लिए हर साल सरकार की ओर से 12 हजार की राशि दी जायेगी। इसमें छट्टू साह मध्य विद्यालय की आठवीं की छात्रा संगम कुमारी ने 180 में 132 अंक लाकर जिले में पांचवा व लडकियों में तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। परीक्षा में इसी स्कूल के संतोष साह के पुत्र विजय कुमार, श्रीकांत यादव के पुत्र विशाल कुमार, अरविंद कुमार यादव के पुत्र मनीष कुमार, श्रीकांत साह की पुत्री रितिका कुमारी एवं अनिल पंडित की पुत्री प्र...