रामगढ़, जुलाई 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में गोला के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी के 16 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रधानाध्यापक बिरसाय राम बेदिया ने बताया दर्जनों छात्र छात्रा शामिल हुए थे। जिसमें जिले में सबसे अधिक 16 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। बच्चें के परीक्षा में सफल होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य ने बताया कि सफल छात्र छात्राओं को 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 12000 रुपये छात्रवृत्ति सरकार की ओर से दी जाएगी। सफल छात्र छात्राओं में खुशबू कुमारी, अमन कुमार, हेमंती कुमारी, स्वाभिमान हेंब्रम, अंजू कुमारी, मधु कुमारी, पुरुषोत्तम बेदिया, रोशन कुमार, भारती कुमारी, श्रुति कुमारी, समीर कुमार राम, गायत्री कुमारी, प्रशांत कुमा...