जहानाबाद, मार्च 5 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा हुई। समीक्षा के साथ मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन भी किया गया। इस शिविर में बैंक पदाधिकारियों के साथ महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, के द्वारा पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना का वर्ष 2024-25 का लक्ष्य एवं बैंकों की उपलब्धि को पटल पर दर्शाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बैंकवार समीक्षा भी किया गया। ऋण वितरण शिविर में विभीन्न बैंकों द्वारा पीएमएफएमई योजनान्तर्गत 13 लाभुकों के बीच कुल 100.06 लाख (एक करोड़ छः हजार रुपये) तथा पीएमईजीपी योजनान्तर्गत 2 लाभुकों के बीच कुल 10.00 (दस लाख रुपये) का ऋण स्वीकृत किया गया। पीएमईजीपी में प्राप्त 90 लक्ष्य के विरूद्ध 90 आवेदनों की स्वीकृति एवं 36 का भुगतान आज तक बैंकों द्वारा किया गया है।...