चाईबासा, जुलाई 5 -- गुवा । केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू में 5 जुलाई शनिवार को एक पौधा माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की इको क्लब के सौजन्य से किया गया। इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में कुल 70 पौधे लगाए। इस पहल ने मातृत्व और पर्यावरण को जोड़ने का सार्थक प्रयास किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाना और साथ ही मातृत्व के सम्मान को केंद्र में लाना। इस दौरान हर छात्र ने पौधारोपण के साथ अपनी मां के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशीष कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह अभियान सिर्फ पौधे लगाने की क्रिया नहीं है, यह एक आंतरिक संकल्प है,प्रकृति से प्रेम और मातृत्व के प्रति कृतज्ञता का। इस कार्यक्रम ...