चाईबासा, अप्रैल 12 -- गुवा । जगाकालिया संस्कृतिक संगठन, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु द्वारा 14 अप्रैल को ओड़िया नववर्ष और 'महा बिसुबा संक्रांति' के पावन अवसर पर मेघाहातुबुरु सामुदायिक केंद्र में एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय कलाकार और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर.पी. सेल्वम, मुख्य महाप्रबंधक (खनन), एमआईओएम, विशिष्ट अतिथियों में एस.एस. साहा, मुख्य महाप्रबंधक (रखरखाव), जेजीओएम तथा धीरेंद्र मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जेजीओएम अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए. के. पटनायक, महाप्रबंधक (एमएम), एमआईओएम करेंगे। शाम 6:30 बजे विधिवत उद्घाटन के साथ समारोह की शुरुआत होगी। इसके उपरांत विभिन्न प्रति...