चाईबासा, अक्टूबर 10 -- गुवा । झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन की ओर से मेघाहातुबुरु में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे का भव्य स्वागत किया गया। उनके आगमन पर यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके नेतृत्व में मजदूर हितों की लड़ाई को और मजबूत करने का संकल्प लिया। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा मजदूर नेता रामा पांडे को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया था परंतु हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिलने पर पहली बार वे अपने यूनियन के पदाधिकारियों एवं मजदूरों से मिलने मेघाहातुबुरु पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन सदैव मजदूरों के हक, सुरक्षा और सम्मान के लिए संघर्ष करती आई है। उन्होंने कहा कि आज मजदूर वर्ग कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में स...