चाईबासा, नवम्बर 25 -- गुवा, संवाददाता। मेघाहातुबुरु खदान के कर्मचारियों के आवासों में लंबे समय से रुके सिविल कार्य को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने असैनिक विभाग पर सवाल खड़े करते हुए विरोध जताया है। इस दौरान संघ ने सिविल विभाग के जीएम केबी थापा व एजीएम सीताराम महतो को मांग पत्र सौंपा। संघ का कहना है कि शिकायत दर्ज होने और निविदा जारी रहने के बावजूद मरम्मत कार्य नहीं हो रहा, जबकि नए आवासों का सिविल कार्य नियमानुसार 15 दिनों में पूरा होना चाहिए, पर वर्षों से लंबित है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि निर्माण सामग्री की जानकारी नहीं दी जाती, न ही निरीक्षण के लिए सुपरवाइज़र भेजा जाता है, जिससे निम्न गुणवत्ता का कार्य हो रहा है। संघ ने यह भी कहा कि कई बार कर्मचारियों के वास्तविक हस्ताक्षर के बिना ही गलत हस्ताक्षर दिखाकर बिलों का भुगतान कर दिया ज...