चाईबासा, नवम्बर 24 -- गुवा । मेघाहातुबुरु खदान के कर्मचारियों के आवासों में लंबे समय से लंबित सिविल कार्य और विभागीय लापरवाही को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ मेधाहातुबुरु इकाई ने असैनिक विभाग के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। संगठन ने कहा कि शिकायत दर्ज होने और निविदा चालू रहने के बावजूद कर्मचारियों के आवासों में मरम्मत कार्य नहीं होना विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। संघ ने यह भी पूछा कि जब सेल प्रबंधन लगातार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता आ रहा है, तब असैनिक विभाग द्वारा नए आवंटित आवासों का सिविल कार्य वर्षों तक लंबित क्यों रहता है, जबकि नियमानुसार 15 दिनों में पूरा हो जाना चाहिए। कर्मचारियों ने बताया कि सिविल कार्य के दौरान बालू, सीमेंट, गिट्टी आदि सामग्री की मात्रा की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती और न ही निरीक्षण के लिए ...