चाईबासा, मई 3 -- गुवा । मेघाहातुबुरु टाउनशिप की रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में सेल मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। टाउनशिप स्थित मीना बाजार और काली मंदिर प्रांगण में दो अलग-अलग 20-20 मीटर ऊँचे हाई मास्ट टावर लगाए गए, जिनका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीजीएम आरपी. सेलबम एवं महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने किया। मौके पर महाप्रबंधक एसके. सिंह, एके. पटनायक, मनीष राय, केबी. थापा, उप महाप्रबंधक जीके. नायक, संजय कुमार, मृत्युंजय कुमार और डॉ. मनोज कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। मीना बाजार क्षेत्र में हाई मास्ट टावर लगने से अब दुकानदारों और ग्राहकों को रात के समय भी पर्याप्त रोशनी मिलेगी। इससे बाजार की गतिविधियाँ देर तक चल सकेंगी, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। काली मंदिर परिसर में स्थापित हाई मास्ट ट...