इंदौर, जून 29 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। केस सुलझाने के लिए मेगालय पुलिस को बार-बार इंदौर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस की जांच अभी भी जारी है। प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स, फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, सिक्योरिटी गार्ड को ट्रांजिट रिमांड को शिलांग ले गई थी। एसआईटी पुलिस बिना लैपटॉप और जेवर के ही शिलॉन्ग वापस गई थी। इसके चलते एसआईटी ने एक बार फिर इंदौर आई है। एसआईटी को सोनम के लैपटॉप और जेवर की तलाश है। इसके चलते वह कल रात ही शिलोम के घर पहुंची, लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला। हालांकि, शिलोम ने जेवर को रतलाम में ठिकाने लगाने की बात कही है। इसके चलते एसआईटी आज उसे रतलाम ले जा सकती है। बता दें कि 23 मई को शिलॉन्ग में इंदौर के राजा रघुवंशी की ...