लखनऊ, दिसम्बर 2 -- बीबीडी के हासेपुर में जालसाजों ने मेघालय उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी के अफसर को जमीन दिलाकर 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित को न जमीन मिली और न ही रुपये वापस हुए। जिसके चलते उन्होंने ब्रोकर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कुशीनगर के पिपरा जटानपुर निवासी राजेश कुमार जायसवाल के मुताबिक वह मेघालय में उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी में उप सहायक निदेशक हैं। बताया कि हासेमऊ में उन्होंने साल 2017 में एक प्लाट 11 लाख रुपये में खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री के बाद उन्होंने कब्जा कर बाउंड्रीवाल भी बना ली थी, लेकिन जब वह प्लाट का दाखिल खारिज कराने पहुंचे तो पता चला कि उक्त जमीन अनुसूचित जाति वर्ग की है। साथ ही इस जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जांच में यह भी पता चला कि भूमाफिया ने इस जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे...