इंदौर, मई 27 -- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का एक नवविवाहित जोड़ा पिछले तीन दिनों से मेघालय की राजधानी शिलांग में लापता है। 11 मई को हुई शादी के बाद यह जोड़ा पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय में हनीमून मनाने के लिए गया था। इसी दौरान मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचने के बाद उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है और ना ही उनसे किसी तरह का सम्पर्क हो पा रहा है, जिसके बाद उनके परिजन काफी परेशान हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी जोड़े को लेकर चिंता जताई है और इस बारे में मेघालय के मुख्यमंत्री से बात करते हुए उन्हें खोजने के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा सीएम ने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी निरंतर मेघालय प्रशासन से संपर्क में रहने के लिए कहा है। मामले की जानकारी देते हुए मे...