नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- मेघायल को बादलों का घर कहा जाता है और वहां की सुंदरता दुनियाभर में मशहूर है। मेघायल के लिए कहा जाता है कि यहां पर पानी शीशे सा चमकता है और घने जंगल अपनी कहानी बयां करते हैं। मेघायल की वादियों में एक बार जो भी घूमने गया वो वही का होकर रह गया है। मेघालय में आपको पहाड़, झरने, नदियां, झील, हरे जंगल सबकुछ देखने को मिलेगा और यहां पर कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। चलिए बताते हैं मेघालय में आप किन खास जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। शिलॉन्ग- मेघायल की राजधानी शिलॉन्ग घूमने जरूर जाएं। ये शहर बेहद खूबसूरत और हरियाली से घिरा हुआ है। पूर्वी हिमालय की पहाड़ियों में बसा हुआ है शिलॉन्ग, जिसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। शिलॉन्ग में शिलॉंग व्यू पॉइंट, लैत्कोर पीक, स्प्रेअद ईगल फॉल्स, लेडी ह्य्दारी पार्क और एलिफे...