कोडरमा, मई 29 -- कोडरमा। जैक बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बेहतर करनेाली मेघातरी पंचायत निवासी रोशनी कुमारी, पिता प्रकाश कुमार जो कि उत्क्रमित हाय स्कूल मेघातरी में पढ़ाई कर रही थी। रोशनी कुमारी ने कुल 449 अंक एवं 89% ला कर पूरे मेघातरी पंचायत एवं अपने विद्यालय में टॉप की है। मेघातरी पंचायत के उपमुखिया जीतू थापा ने उसे सम्मानित किया। मेघातरी पंचायत के उपमुखिया जीतू थापा ने बताया कि रोशनी कुमारी काफी मेहनती है, वह घर गृहस्य के कामों को देखने के साथ साथ पढ़ाई करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...