कोडरमा, नवम्बर 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर झारखंड-बिहार सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मेघातरी मिरर चेक पोस्ट पर चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान रविवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जांच के दौरान एक ट्रक (संख्या बीआर 56 जी 4297) से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर शराब लोड कर बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए मेघातरी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल को अलर्ट किया गया। इसी बीच एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया और तलाशी में उसमें 279 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब में इम्पेरियल ब्लू के 52 पेटी, रॉयल स्टेज ...