रुडकी, सितम्बर 15 -- शिक्षा देवी लोक कल्याण समिति की ओर से संचालित महर्षि दयानंद पब्लिक जूनियर हाई स्कूल नारसन कलां में सोमवार को टाटा बिल्डिंग इंडिया के तत्वावधान में हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता में मेघा वर्मा, खुशी छात्रवाल और रोजी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्राएं महर्षि दयानंद पब्लिक जूनियर हाई स्कूल की छात्राएं हैं। विजेता छात्राओं को आर्य समाज नारसन कलां के संरक्षक स्वामी सत्यानंद द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...