सीतामढ़ी, फरवरी 19 -- सुरसंड। प्रखंड के डाढाबाड़ी पंचायत के मेघपुर बाजार पर मंगलवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामकिशोर सिंह व पंचायत के मुखिया ध्रुवनारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि उक्त पंचायत के लोगों की सुरसंड मुख्यालय से दूरी अधिक है। इससे इस पंचायत और इसके आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवा मिलने में परेशानी हो रही थी। लोगों की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किराये मकान में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया है। इस केंद्र पर दवा व जांच की व्यवस्था उपलब्ध है। दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम शांति प्रसाद दिनकर को सप्ताह म...