प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रामलीला मैदान, डीआरएम कार्यालय में हर साल होने वाली रामलीला सोमवार को पूजन के साथ शुरू हो गई। इस बार भी दर्शकों की नजरें खास तौर पर जिस एक चेहरे पर टिकी रहेंगी, वह हैं गुड्डू खान। मुस्लिम समाज से आने वाले गुड्डू खान पिछले 34 वर्षों से रामलीला मंचन से जुड़े हुए हैं और इस बार भी वे राजा दशरथ, मेघनाद समेत कई अन्य किरदारों की भी भूमिका निभा रहे हैं। उनका अभिनय न केवल उनकी कला का परिचायक है, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की गंगा-जमुनी परंपरा की शानदार मिसाल भी है। गुड्डू खान का कहना है कि बचपन से ही उन्होंने किरदारों के मंचन को धर्म नहीं, बल्कि संस्कार और जिम्मेदारी की तरह निभाया है। रेलवे की यह रामलीला अपनी सादगी, अनुशासन और सौहार्द के लिए जानी जाती है। 34 साल से वे मंच पर दशरथ, मेघनाद, परशुराम,...