मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा रही श्रीरामलीला मंचन में लक्ष्मण शक्ति, हनुमान जी द्वारा संजीवनी लाना व युद्ध लीला का मंचन किया गया। इस दौरान रामलीला मंचन देखने वालो की काफी भीड़ देर रात तक रामलीला मंचन स्थल पर बैठी रही। पटेलनगर रामलीला श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा रामलीला मंचन महोत्सव में 11वें दिन मंगलवार रात रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण मूर्छा प्रसंग की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। इन ऐतिहासिक प्रसंगों ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें धर्म, नीति और भक्ति की महत्ता का भी संदेश दिया। लक्ष्मण और इंद्रजीत मेघनाथ के बीच घनघोर युद्ध ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर भगवान श्री राम व्याकुल नजर आये। इसके बाद हनुमान जी लंका से राज वैद्य को उठा...