सहारनपुर, सितम्बर 30 -- श्री विष्णु कला मंडल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में सोमवार रात लक्ष्मण मूर्छा और हनुमान जी द्वारा पहाड़ उठाकर लाने की लीला का सजीव मंचन किया गया। रामलीला भवन में कलाकारों ने रंगमंच पर लक्ष्मण और मेघनाद के भीषण युद्ध का मंचन किया। इस दौरान मेघनाद द्वारा लक्ष्मण पर शक्ति बाण चलाया जाता है, जिसके लगने के बाद लक्ष्मण मूर्छित हो जाते है। सुषैन वैद्य लक्ष्मण की मूर्छा समाप्त करने के लिए हनुमान से संजीवनी बूटी लाने को कहते है। यह मंचन देख पंडाल जय हनुमान के जयघोषों से गूंज उठा। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष नितिन गुप्ता, गगन मित्तल, निखिल अग्रवाल, सचिन शर्मा, अमन मित्तल, अरुण गोयल, तुषार मित्तल, निकुंज गोस्वामी, अशोक शर्मा, बलबीर सैनी, विपिन गर्ग, शिवम गुप्ता, प्रियांशु गोस्वामी, शिवम तायल और अपूर्व अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

ह...