प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। श्री श्री उत्तर मध्य रेलवे रामलीला कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया। मंच पर अंगद रावण के दरबार में संधि प्रस्ताव लेकर आते हैं। रावण और अंगद के बीच संवाद होता है। इसके बाद युद्ध शुरू होता है। लक्ष्मण और मेघनाद के बीच घोर युद्ध होता है, जिसमें मेघनाद की मायावी शक्तियों से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। हनुमानजी उन्हें उठाकर रामजी के पास लाते हैं। सुषेण वैद्य संजीवनी बूटी पिलाकर लक्ष्मण को चेतना में लाते हैं और युद्ध फिर से आरंभ होता है। कुंभकरण वध की भी लीला मंचित हुई। राम के रूप में आदित्य, रावण के रूप में अरविंद पांडे, मेघनाथ के रूप में गुड्डू खान, हनुमान के रूप में ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव और लक्ष्मण के रूप में रवि यादव का अभिनय दर्शकों ने सराहा।

हिं...