सिद्धार्थ, फरवरी 18 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के अंदुआ शनिचरा गांव में चल रहे रामलीला में रविवार की रात कलाकारों ने मेघनाथ वध का सजीव मंचन किया। मंचन देख दर्शक हर्षित हो जयकारा लगाने लगे। इससे पूरा पंडाल गूंज उठा। कलाकारों ने दिखाया कि रावण का पुत्र मेघनाथ लड़ने के लिए आता है। इससे पहले वह देवी मठ में बैठ कर हवन-यज्ञ करने लगता है। इसके बाद लक्ष्मण हवन विध्वंस कर मेघनाद को युद्ध के लिए ललकारते हैं और दोनों में भीषण युद्ध होता है। अंत में लक्ष्मण मेघनाथ का वध कर देते हैं। मेघनाथ वध का मंचन देख दर्शक जयकारा लगाने लगे। इस दौरान मायाराम पाण्डेय, मुकेश वर्मा श्रीनिवास पाण्डेय, अजय चौधरी, सुरेश यादव, भगवान दास, अभिषेक मिश्र, पप्पू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...