बागपत, अक्टूबर 2 -- बागपत के पुराने कस्बे स्थित प्राचीन बाघेश्वर मंदिर के प्रांगण में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला के अंतर्गत बुधवार को मेघनाथ वध और कुंभकरण वध की लीला का मंचन किया गया। अध्यक्ष यशवीर चौहान ने बताया कि जैसे ही भगवान श्रीराम ने मेघनाथ और कुंभकरण का वध किया, पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। लीला देखने आए श्रद्धालु देर रात तक धार्मिक वातावरण में डूबे रहे। इस दौरान उपाध्यक्ष भानु प्रताप, कोषाध्यक्ष प्रवीण चौहान, राजवीर सिंह चौहान, मंच संचालक राकेश गर्ग, संगीतकार मास्टर कर्मवीर चौहान, मोंटी चौहान आदि रहे। श्री रघुवर रामलीला समिति ठाकुरद्वारा मंदिर में बुधवार को रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें लीला में रावण-अंगद संवाद व लक्ष्मण मुर्छा का मंचन किया गया। संजय रुहेला ने बताया कि भगवान राम अंग...