मेरठ, जनवरी 16 -- शहर में बढ़ते ट्रैफिक और अतिक्रमण से सड़कें तो संकरी हो गई हैं, वहीं नालों पर बनी पुलिया भी जाम का कारण बनती जा रही है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अब नालों के ऊपर बनी पुलियों को चौड़ा किया जा रहा है। वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित आबू नाले के ऊपर बनी पुलिया को जहां नगर निगम को चौड़ा करना है, वहीं मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के जिम्मे ईस्टर्न कचहरी रोड स्थित मेघदूत पुलिया और लोकप्रिय अस्पताल वाली पुलिया का चौड़ीकरण करना आया है। मेडा ने दोनों पुलियों की डीपीआर तैयार कर टेंडर जारी कर दिया है। करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से दोनों पुलियों को चौड़ा किया जाएगा। एप्रोच रोड भी तैयार की जाएगी। दिल्ली रोड से कचहरी की ओर आने के लिए लोग ईव्ज चौराहा होते हुए ईस्टर्न कचहरी रोड का भी इस्तेमाल करते हैं। मेघदूत पुलिया के पास पांच रोड निकल...