हाजीपुर, दिसम्बर 22 -- मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगे राजापाकर, संवाद सूत्र। बरांटी थाना क्षेत्र के बरुआ बहुआरा गांव स्थित राम जानकी मठ के परिसर में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगे।शिविर का उदघाटन फीता काटकर डॉक्टर नीरज सिंन्हा अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार लालमोहन राय उमेश राय.डॉक्टर रंजीत कुमार तेज नारायण राय आदि ने किया।वही सुरेश प्रसाद सिंह ने मेगा शिविर में पटना से चलकर आए डॉक्टर नीरज सिंन्हा को बुके एवं शाल देकर भव्य स्वागत किया कहा कि पटना से चलकर आए डॉक्टर नीरज सिंन्हा की टीम ने यहां आकर लोगों की सेवा की हम सभी उनके के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।शिविर में बीमारियों के विभिन्न डॉक्टर उपस्थित हुए लोगों का निशुल्क इलाज व निशुल्क दवा का वितरण किया गया शिविर में दांत आंख कान गला के चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों की स्वा...