लोहरदगा, जून 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के हेसल बसारडीह स्थित कल्याण अस्पताल में मंगलवार को एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसमें रांची के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम के द्वारा लोहरदगा, रांची, लातेहार आदि जिलों के तकरीबन 50 गांव के ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गयी। मेगा हेल्थ कैंप में हड्डी जोड़ नस रोग विशेषज्ञ आर्थोपेडिक सर्जन डा विजय प्रसाद, एमडी फिजिशियन डा शिव शंकर मुंडा, दंत रोग विशेषज्ञ डा अनुभव कुमार, जनरल फिजिशियन डा दिलीप खेस, डा पीपी सिन्हा, आंख रोग विशेषज्ञ डा संजू कुमारी गुप्ता के द्वारा मरीज की चिकित्सीय जांच और परामर्श दिया गया। इसमें नस और हड्डी रोग के 52, आंख रोग के 41, दंत रोग के 10, सामान्य बीमारी के 80, स्त्री रोग के आठ सहित कुल 184 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जिसमें सात मरीजों का एक्स-रे, सि...